IIEE: जानिए क्या हैं इंडिया इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपो और कब होगा शुरू?
By Prakhar Pandey25, Feb 2023 01:18 PMjagranjosh.com
आईआईईई
आईआईईई यानी इंडिया इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपो जल्द ही आयोजित होने वाला हैं। आइये जानते हैं कि ये कब होगा शुरू और जानिए क्या हैं IIEE?
एक्सपो
शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और उसका प्रचार प्रसार करने के लिए इंडिया एक्स्पोझिशन मार्ट लिमिटेड अप्रैल में आईआईईई का आयोजन करेगा।
कब होगा आयोजन?
इंडिया इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपो का आयोजन 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होगा।
कहां होगा आयोजन?
यह आयोजन दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा के एक मॉल में किया जाएगा।
उद्देश्य
इस दो दिन के कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षण संस्थानों और स्टूडेंट्स को एक ही प्लेटफार्म पर जोड़ने का हैं।
तीन जोन
इस आईआईईई को तीन जोन में बांटा गया हैं। इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों को एक मंच दिया जाएगा, जिससे नए और अच्छे विचारों का आदान प्रदान किया जा सकें।
जोन 1
एक्सपो के पहले जोन में एजुकेशन इंडिया पर बात होगी। इसमें भारत की शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत प्री स्कूल, प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल, विश्वविद्यालय,कॉलेज,वोकेशनल एजुकेशन समेत अन्य संस्थाए शामिल हैं।
जोन 2
दूसरे जोन में विदेश में शिक्षा पर वीजा सलाहकार, एसएटी, अंतरराष्ट्रीय स्कूल, विदेश में अध्ययन संस्थान, प्रवासन सेवाएं अन्य लोग इसमें शामिल होंगे।
जोन 3
अंतिम जोन में एजुकेशन फ्रेंचाइजी को शामिल किया गया हैं। इस जोन में प्री-स्कूल और अन्य संस्थान अपने ब्रांड के लिए फ्रेंचाइजी की तलाश कर रहे हैं।
NEET UG क्वालीफाई करने के लिए NCERT किताबें हैं जरूरी