'अपना कॉलेज' की को - फाउंडर श्रद्धा खपरा की सक्सेस स्टोरी
By Priyanka Pal12, Aug 2023 03:27 PMjagranjosh.com
श्रद्धा खपरा -
हरियाणा के एक छोटे से गांव में रहने वाली श्रद्धा खपरा इंडियन सॉफ्टवेयर इंजीनियर, यूट्यूब पर क्लासिस देती हैं और अपना कॉलेज की को- फाउंडर हैं।
एजुकेशन -
श्रद्धा खपरा ने अपनी शुरूआती शिक्षा भारती मृगावती विद्यालय, हरियाणा से प्राप्त की है और ग्रेजुएशन नेताजी सुभाष चंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से किया है।
माइक्रोसॉफ्ट में किया काम -
श्रद्धा सेकंड ईयर की शिक्षा प्राप्त कर रही थी तब उन्हें माइक्रोसॉफ्ट के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप करने के लिए टेस्ट दिया और पास हुई।
नौकरी छोड़ी -
सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में माइक्रोसॉफ्ट में 5 महीने के बाद ही अपनी नौकरी छोड़ दी जिसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया।
अपना कॉलेज -
यूट्यूब चैनल का नाम अपना कॉलेज रखा जिसमें वह स्टूडेंट के लिए कोडिंग और टेक्नोलॉजी से रिलेटिड विडियो बनाती हैं।
टीचर -
माइक्रोसॉफ्ट की जॉब से रिजाइन देने के बाद उन्होंने अपने टीचिंग को फुल टाइम करने का फैसला लिया।
सफल यूट्यूबर्स -
मौजूदा समय में श्रद्धा जानी - मानी यूट्यूूूबर्स में से एक हैं जिसमें सब्सक्राइबर्स की संख्या 3.7 मिलियन से अधिक है।
कोडिंग -
वह अपने यूट्यूब चैनल में कोडिंग जैसी चीजों को बहुत ही आसान भाषा में समझाती हैं।
The Inspiring Journey Of Ratan Tata, Know His Education Qualification!