CBSE Board Class 10th: इन प्रो टिप्स से सोशल साइंस में लाए 95% से ज्यादा नंबर


By Mahima Sharan14, Feb 2024 04:20 PMjagranjosh.com

ऐसे करें एग्जाम में टॉप

जैसे-जैसे कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं, देश भर के छात्र सोशल साइंस सहित विभिन्न विषयों में अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो रहे हैं। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जिसकी मदद से आप एग्जाम में टॉप कर सकते हैं।

एग्जाम पैटर्न को समझें

एग्जाम में बैठने से पहले एग्जाम पैटर्न को सही तरह से समझें। इसके लिए आप मार्किंग स्कीम, क्वेश्चन पैटर्न और लास्ट ईयर क्वेश्चन पेपर की मदद ले सकते हैं।

एनसीईआरटी बुक्स

बोर्ड एग्जाम में ज्यादातर सवाल एनसीईआरटी की किताबों से पूछी जाती है। इसलिए किसी दूसरी किताबों का अध्ययन करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपने एनसीईआरटी की किताबों को अच्छे से कंप्लीट कर लिया है।

पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करें

एग्जाम में टॉप करने का एक और तरीका है पिछले साल के पेपर को सॉल्व करना। इससे आपको एग्जाम पैटर्न समझ में आएगा साथ-साथ आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

नोट्स बनाएं

एग्जाम की तैयारी के दौरान यह सबसे ज्यादा जरूरी कि आप पढ़ाई के साथ-साथ एक नोट्स भी तैयार करते चले। इससे आपको एग्जाम के आखिरी के दिनों में बहुत मदद मिलेगी।

विजुअल एड्स का उपयोग करें

सोशल साइंस में कुछ बच्चों के लिए थोड़ा घुमावदार हो सकता है। क्योंकि इसमें कई सारे ऐतिहासिक घटनाओं, स्थानों और राजनीति की बातें होती है। इसलिए इसे रटे नहीं बल्कि समझें और इमैजिन करें।

नियमित रिवीजन

पढ़ाई में टॉप करना है तो रिवीजन बेहद ही जरूरी है। इसलिए अगर आपने आज किसी चैप्टर को आपने पढ़ा है, तो कोशिश करें कि 3-4 दिनों के अंदर उसे दोबारा रिवाइज करें। इससे आपको चीजें लंबे समय तक याद रहेगी।

स्पष्टीकरण मांगें

यदि आपको कुछ विषयों को समझने में संदेह या कठिनाई हो तो शिक्षकों या सहपाठियों से स्पष्टीकरण मांगने में संकोच न करें। समय पर संदेह दूर करने से गलतफहमियों को रोका जा सकता है और बेहतर समझ सुनिश्चित की जा सकती है।

परीक्षा में समय प्रबंधन

एग्जाम का सबसे जरूरी पहलू है टाइम मैनेजमेंट। इसलिए बार-बार मॉक टेस्ट दें और सैंपल पेपर सॉल्व करें इससे आपको यह पता चलेगा कि परीक्षा के दौरान किस  सेक्शन को कितना समय देना है। इससे आपका समय भी बचेगा और एग्जाम में रिवीजन करने का एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा।

अगर आप बोर्ड एग्जाम में टॉप करना चाहते हैं, तो इन टिप्स को फॉलों करें। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

बिना JEE स्कोर के इन 8 इंस्टूट्यूट में ले सकते हैं एडमिशन