MTS: दिल्ली पुलिस में 888 पदों पर जारी होगा नोटिस, चेक करें डिटेल्स


By Mahima Sharan10, Oct 2023 05:02 PMjagranjosh.com

दिल्ली पुलिस

जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस में एमटीएस पद पर काम करना चाहते हैं उनके लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। इन पदों के लिए नोटिस आज यानी मंगलवार, 10 अक्टूबर, 2023 को जारी किया जाएगा।

इच्छुक उम्मीदवार

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हैं, वे आवेदन लिंक सक्रिय होने के बाद आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीख

दिल्ली पुलिस एमटीएस पद के लिए आवेदन 10 अक्टूबर 2023 से शुरू होंगे और आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2023 है।

परीक्षा

एसएससी कैलेंडर के मुताबिक एमटीएस सिविलियन दिल्ली पुलिस के लिए परीक्षा 6, 7, 8, 12, 13, 15 , 16 एवं 19 फरवरी 2024 को किया जायेगा।

ये पद भरे जाएंगे

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 888 पद भरे जाएंगे। जिसमें कुक, क्लीनर, दर्जी, माली, नाई, मोची, धोबी और बढ़ई जैसे पद शामिल है।

योग्यता

इनके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अगर आयु सीमा की बात करें तो इन भर्तियों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तय की गई है।

कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा फिर ट्रेड टेस्ट भी होगा। इसके बाद मेडिकल जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।

फीस कितनी होगी

आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

एमसीक्यू

लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें MCQ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे। कोई नकारात्मक अंकन नहीं है और परीक्षा 100 अंकों के लिए 90 मिनट की होगी।

12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई