Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 5 जुलाई 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से जैमर और बूस्टर, ऑस्ट्रेलिया, मधुमक्खियों, स्वतंत्रता सेनानी सीताराम राजू, Twitter अकाउंट और केतनजी ब्राउन जैक्सन आदि शामिल हैं.
केंद्र सरकार ने जैमर और बूस्टर के निजी इस्तेमाल पर लगाई रोक
केंद्र सरकार ने जैमर, नेटवर्क बूस्टर और रिपीटर्स के निजी इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. दूरसंचार विभाग और संचार मंत्रालय ने 01 जुलाई, 2022 को वायरलेस जैमर और बूस्टर/रिपीटर्स के निजी इस्तेमाल को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है.
आपको बता दें कि एडवाइजरी में कहा गया है कि केंद्र सरकार की इजाजत के बिना जैमर, जीपीएस ब्लॉकर या अन्य सिग्नल जैमिंग डिवाइस का इस्तेमाल अवैध है. निजी तौर पर इनकी खरीद-बिक्री पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
जानें ऑस्ट्रेलिया लाखों मधुमक्खियों को क्यों मार रहा है?
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार घातक वारोआ प्लेग फैलने के बाद 60 लाख से अधिक मधुमक्खियों को मारा गया है. ऑस्ट्रेलिया में शहद को बचाने हेतु मधुमक्खियों को मारा जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया में शहद इंडस्ट्री को बचाने के लिए लाखों मधुमक्खियों को मारा जा रहा है.
मधुमक्खियों के लिए सबसे बड़ा खतरा माने जाने वाला यह पैरासाइट उनका खून चूसता है, उन्हें अपंग बनाता है तथा वे उड़ नहीं पातीं. बता दें ऑस्ट्रेलिया के करोड़ों डॉलर के शहद उद्योग को बचाने के लिए उन्हें मारा जा रहा है. इसके पीछे वेरोआ माइट नाम का परजीवी है. यह परजीवी देश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में फैल गया है.
जानें स्वतंत्रता सेनानी सीताराम राजू कौन थे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती समारोह में भाग लेने आंध्र प्रदेश के भीमावरम पहुंचे थे. यहां प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी अल्लुरी सीतराम राजू की 125वीं जयंती समारोह में भाग लिया, साथ ही कांस्य की बनी उनकी प्रतिमा का अनावरण भी किया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आंध्र की इस धरती की महान आदिवासी परंपरा को, इस परंपरा से जन्में सभी महान क्रांतिकारियों और बलिदानियों को भी आदरपूर्वक नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि सीताराम राजू गारू की 125वीं जन्मजयंती और रम्पा क्रांति की 100वीं वर्षगांठ को पूरे साल मनाया जाएगा.
भारत ने कई देशो के Twitter अकाउंट को क्यों किया ब्लॉक?
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर इंडिया ने 27 जून 2022 को संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान एवं मिस्र में पाकिस्तान के दूतावासों के आधिकारिक अकाउंट पर बैन लगा दिया है. इससे पहले, ट्विटर इंडिया ने राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक - रेडियो पाकिस्तान के अकाउंट को भी रोक दिया था.
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से दो ट्वीट किए गए है. इसमें भारत में ट्विटर द्वारा ईरान, तुर्की, मिस्त्र एवं संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दूतावासों के अकाउंट को बंद करने के बाद खातों को तत्काल बहाल करने का आग्रह किया है. ट्विटर इंडिया का यह कदम ऐसे समय में आया है जब भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 16 यूट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया था जिसमें छह पाकिस्तानी चैनल भी शामिल थे.
केतनजी ब्राउन जैक्सन अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट की पहली अश्वेत महिला जज बनी
अमेरिका में केतनजी ब्राउन जैक्सन (Ketanji Brown Jackson) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की पहली अश्वेत महिला जज बन गई हैं. इस पद की उन्होंने शपथ ली. बता दें यह अमेरिका के इतिहास में पहली बार हुआ है जब कोई अश्वेत महिला देश की सर्वोच्च अदालत की न्यायाधीश बनीं.
बता दें अप्रैल में सीनेट ने जज केतन जी ब्राउन जैक्सन के समर्थन में 53 में से 47 वोट दिए थे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस साल फरवरी में केतनजी ब्राउन जैक्सन को सुप्रीम कोर्ट के लिए मनोनित किया था. इस घोषणा के साथ जो बाइडेन ने अपने उस चुनावी वादे को भी पूरा किया, जिसमें उन्होंने देश के सुप्रीम कोर्ट में अश्वेत मजोहिला को भेजने की बात कही थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation