Current Affairs Daily Hindi Quiz: 19 मई 2022

May 23, 2022, 15:57 IST

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में पंजाब सरकार, चटगांव बंदरगाह, वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Daily Hindi Quiz 19 May 2022
Current Affairs Daily Hindi Quiz 19 May 2022

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में पंजाब सरकार, चटगांव बंदरगाह, वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. दिल्ली के किस उपराज्यपाल ने 18 मई 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
a.    अनिल बैजल
b.    नजीब जंग
c.    तेजेन्द्र खन्ना
d.    बनवारी लाल जोशी

2. पंजाब सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवारों को मिलने वाली मुआवज़ा राशि को 50 लाख रुपए से बढ़ाकर कितने करोड़ रुपए करने का घोषणा किया?
a.    60 लाख रुपए
b.    70 लाख रुपए
c.    80 लाख रुपए
d.    1 करोड़ रुपए

3. मुशफिकुर रहीम कितने टेस्ट रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बन गए हैं?
a.    7,000
b.    5,000
c.    8,000
d.    9,000

4. इंग्लैंड की वाइट बॉल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है?
a.    ब्रायन लारा
b.    रिकी पोंटिंग
c.    मैथ्यू मॉट
d.    वीवीएस लक्ष्मण

5. द लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, 2019 में दुनियाभर में प्रदूषण से कितने लाख लोगों की मौत हुई थी?
a.    90 लाख
b.    10 लाख
c.    20 लाख
d.    30 लाख

6. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने किस देश को बांग्लादेश में चटगांव बंदरगाह (Chittagong Port) के उपयोग की पेशकश की?
a.    नेपाल
b.    चीन
c.    भूटान
d.    भारत

7. किस देश के शोधकर्ताओं ने चंद्रमा की मिट्टी पर पौधे उगाए हैं जिसे पृथ्वी पर लाया गया था?
a.    जापान
b.    चीन 
c.    अमेरिका
d.    पाकिस्तान

8. वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस (Global Accessibility Awareness Day) हर साल निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    मई के तीसरे गुरुवार
b.    जनवरी के तीसरे सोमवार
c.    मार्च के तीसरे शुक्रवार
d.    अगस्त के तीसरे मंगलवार

उत्तर-

1. a. अनिल बैजल
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 18 मई 2022 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है. वे नजीब जंग के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल बने थे. अनिल बैजल ने नजीब जंग के इस्तीफे के बाद दिसंबर 2016 में दिल्ली के उपराज्यपाल का पद संभाला था. अनिल बैजल साल 1969 बैच के आईएएस अफसर थे. वे अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में केंद्रीय गृह सचिव के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं.

2. d. 1 करोड़ रुपए
पंजाब सरकार ने हाल ही में शहीद सैनिकों के परिवारों को मिलने वाली मुआवज़ा राशि को 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए करने का घोषणा किया है. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि डीएसआर तकनीक इस्तेमाल करने वाले किसानों को 1500 रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जिसके लिए सरकार ने 450 करोड़ रुपए का बजट तय किया है.

3. b. 5,000
तमीम इकबाल को पीछे छोड़ते हुए मुशफिकुर रहीम 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बन गए हैं. रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 105-रन की अपनी इनिंग के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 5,037 टेस्ट रन बनाए हैं जबकि इसी पारी में 133-रन बनाने वाले तमीम ने 4,981 टेस्ट रन बनाए हैं.

4. c. मैथ्यू मॉट
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के पूर्व कोच मैथ्यू मॉट को इंग्लैंड की वाइट बॉल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. उन्हें चार साल के अनुबंध पर नियुक्त किया गया है. मैथ्यू मॉट के कार्यकाल में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने लगातार दो टी20 विश्व कप और एक 50 ओवर विश्व कप जीता तथा लगातार 26-वनडे जीत का विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

5. a. 90 लाख
द लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, 2019 में दुनियाभर में प्रदूषण से 90 लाख लोगों की मौत हुई थी. साल 2000 के बाद से अब तक इन आंकड़ों में 55 फीसदी की वृद्धि हुई है. लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल में प्रकाशित एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदूषण संबंधी कारणों से दुनिया भर में हर साल लगभग 6 में से 1 व्यक्ति की मौत होती है.

6. d. भारत
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने भारत को बांग्लादेश में चटगांव बंदरगाह (Chittagong Port) के उपयोग की पेशकश की. बता दें चटगांव बंदरगाह तक पहुंच से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, त्रिपुरा, मेघालय और मिजोरम को लाभ होगा. आजादी से पहले, भारत के पूर्वोत्तर हिस्से में ब्रह्मपुत्र और बराक नदी प्रणालियों के माध्यम से चटगांव बंदरगाह तक पहुंच थी. चटगांव बंदरगाह, बांग्लादेश का प्रमुख बंदरगाह कर्णफुली नदी पर बनाया गया है.

7. c. अमेरिका
हाल ही में फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के अमेरिकी शोधकर्ताओं ने चंद्रमा की मिट्टी पर पौधे उगाए हैं जिसे पृथ्वी पर लाया गया था. अपोलो मिशन 11, 12 और 17 में अंतरिक्ष यात्रियों ने लगभग 50 साल पहले चंद्रमा से मिट्टी को पृथ्वी पर लाया था. अरबिडोप्सिस थालियाना (Arabidopsis thaliana) नामक पौधे की प्रजाति चंद्र मिट्टी में उगाई गई थी. बता दें कि चंद्र मिट्टी में उगाए गए पौधे उतने मजबूत नहीं होते जितने कि पृथ्वी की मिट्टी में उगाए गए पौधे वास्तव में अंकुरित और विकसित होते हैं.

8. a. मई के तीसरे गुरुवार
वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस (Global Accessibility Awareness Day) हर वर्ष मई के तीसरे गुरुवार को मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य लोगों को दुनिया के 1.2 बिलियन दिव्यांगों के लिये डिजिटल (वेब, सॉफ़्टवेयर, मोबाइल आदि) सुगम्यता और समावेश के बारे में बात करने, सोचने और सीखने हेतु प्रेरित करना है. वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस पहली बार वर्ष 2012 में एक ब्लॉग पोस्ट के प्रकाशन के कारण मनाया गया था.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News